टेस्टिंग में ही फेल हो रही है लिफ्ट कैनाल की पाइप, ऐसी है क्वालिटी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नरवन व कई इलाकों को सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए बरहनी विकास खंड के चारी गांव में 32.77 करोड़ की लागत से निर्मित लिफ्ट कैनाल गत 26 जनवरी को तीसरी टेस्टिंग में भी फेल हो गया था। टेस्टिंग के दौरान फटी पाइपों का चल रहा मरम्मत कार्य मंगलवार को
Feb 5, 2020, 11:06 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नरवन व कई इलाकों को सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए बरहनी विकास खंड के चारी गांव में 32.77 करोड़ की लागत से निर्मित लिफ्ट कैनाल गत 26 जनवरी को तीसरी टेस्टिंग में भी फेल हो गया था। टेस्टिंग के दौरान फटी पाइपों का चल रहा मरम्मत कार्य मंगलवार को जारी रहा। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने परसिया व चारी गांव के बीच मरम्मत कार्य किया।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व कैनाल से पानी छोड़ने पर अंडरग्राउंड पाइप परसिया गांव और सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच कई जगहों पर फट गई थी। बीते वर्ष दो जुलाई को पहली और तीन अगस्त को दूसरी टेस्टिंग में भी लिफ्ट कैनाल फेल हो गया था और चारी और परसिया गांव के पास पाइप दो जगहों पर फट गई थी। अब तीसरे टेस्टिंग में पाइप फटने पर किसानों का कहना है कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने किसानों के हितों के साथ घोर खिलवाड़ किया है।
आपको याद होगा कि सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए तत्कालीन सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू की पहल पर वर्ष 2016 में कर्मनाशा नदी पर 50 क्यूसेक क्षमता के लिफ्ट कैनाल की स्वीकृति मिली थी लेकिन 32.77 करोड़ की लागत से बना लिफ्ट कैनाल पहली, दूसरी और तीसरी परीक्षा में फेल हो गया।
इस तरह की लापरवाही पर किसान नेता रतन सिंह, संतविलास सिंह, मनमन सिंह, सुमंत सिंह अन्ना आदि किसानों ने इस परियोजना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*