चंदौली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को, होगा वादों का निस्तारण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक का लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बैंक से संबंधित समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक व एलडीएम उपस्थित रहेंगे।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सेवा विधिक प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जनपद न्यायधीश मुन्ना प्रसाद की अध्यक्षता में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभांशु सुधीर के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
इस आशय की जानकारी को बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर दी गई ताकि समस्त बैंक के शाखा प्रभारी व एलडीएम उपस्थित रहें। वहीं उक्त बैठक में प्रभारी सचिव ने समस्त शाखा प्रबंधकों एवं एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंक में चल रहे जिन खातों की वसूली कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*