14 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, अपने मामले निपटा कर उठा सकते हैं लाभ
11 से 13 सितंबर तक लघु वादों का होगा निस्तारण
14 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
एक साथ निस्तारित किए जाएंगे मामले
चंदौली जिले में माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार (चतुर्थ) के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितंबर को होगी। इसके पहले 11, 12 एवं 13 सितंबर को लघु आपराधिक वादों को निपटाने की पहल की जाएगी, ताकि अदालतों का बोझ कम किया जा सके।
इसके लिए अपर जनपद न्यायाधीश /पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा-प्रथम की अध्यक्षता एवं अपर जनपद न्यायाधीश तृतीय व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत परितोष श्रेष्ठ की उपस्थिति में आज अपर जनपद न्यायाधीश व पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितंबर 2024 एवं लघु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत दिनांक 11, 12 एवं 13 सितंबर 2024 के संदर्भ में एक बैठक आहूत की गयी।
आपको बता दें कि जनपद के प्रभारी जिला सूचना अधिकारी एवं सम्मानित मिडियाकर्मी की उपस्थिती में यह बैठक सम्पन्न की गयी। उक्त बैठक में पूर्णकालिक सचिव महोदय द्वारा यह बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार को समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे मोटर दुर्घटना प्रतिकार दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई. एक्ट,बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद विद्युत बिल, राजस्व वाद वैवाहिक वाद,भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जायेगा ।
सचिव महोदय द्वारा उपस्थित सम्मानित मीडिया बन्धु से अपेक्षा की गयी कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितंबर 2024 एवं लघु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत दिनांक 11,12 एवं 13 सितंबर 2024 को वृहद रूप से प्रचार प्रसार में सहयोग करें, ताकि लोग जागरूक हो ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*