जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज कांग्रेसी नेताओं के साथ चिंतन-मंथन करेंगे सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह, ये है तैयारी

चंदौली संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह आज गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे।
 

चंद्रा भवन में साढ़े 10 बजे बुलायी गयी मीटिंग

कांग्रेस के बड़े नेता भी रहेंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह बताएंगे अपना प्लान

 

चंदौली संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह आज गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे। साथ ही साथ अपनी चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने सूचना जारी करके पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बुलाया है। इस मीटिंग में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला प्रभारी और लोकसभा क्षेत्र के कोऑर्डिनेटर सहित तमाम नेता मौजूद रहेंगे।

जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और  सह प्रभारी राजेश तिवारी के निर्देशानुसार दिनांक 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार को सुबह 10:30 बजे से जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की मीटिंग बुलायी गयी है, जिसमें लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु आवश्यक चर्चा की जाएगी।

यह बैठक जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यालय चन्द्रा त्रिपाठी भवन पर आहूत की गई है। इस बैठक में इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी से चन्दौली लोकसभा प्रत्याशी  वीरेंद्र नाथ सिंह के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव जोनल प्रभारी सुश्री सरिता पटेल, प्रदेश सचिव जिला प्रभारी जितेंद्र पासवान के अलावा चन्दौली लोकसभा कोऑर्डिनेटर राजेश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*