लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, अपनी समस्याओं और मांगों का सौंपा ज्ञापन

राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात
मान्यता नियमावली में संशोधन की मांग
प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह ने की विकास कार्यों के लिए मांग
चंदौली जिले के लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बाबा जागेश्वर नाथ धाम व नेवाजगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप तालाब निर्माण की मांग की। उन्होंने खुद हाथ से बना नक्शा रक्षा मंत्री को सौंपा, जिससे विकास कार्यों की आवश्यकता को स्पष्ट रूप से दर्शाया जा सके।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी के मद्देनजर निजी मान्यता प्राप्त और मान्यता विहीन विद्यालयों के प्रबंधक विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं। लेकिन वर्ष 2023 की मान्यता नियमावली के कारण विद्यालयों के संचालन में कठिनाई आ रही है।

उन्होंने वर्ष 2020 में लागू की गई पूर्व मान्यता नियमावली को पुनः बहाल करने की मांग की, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे प्रयासों को राहत मिल सके।
इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह ने चकिया विकासखंड स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम और नेवाजगंज ग्राम सभा में पक्के घाटों सहित दो तालाबों के निर्माण की मांग करते हुए रक्षा मंत्री से सहयोग की अपील की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगठन की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*