3 टीमों के हाथ भी तक खाली, कप्तान साहब.. कब तक पकड़े जाएंगे लुटेरे
अभी तक लुटेरे नहीं हुए गिरफ्तार
पीड़ित परिवार है पैसे को लेकर परेशान,
आखिरकार कब होगा लूट के मामले का खुलासा
चंदौली जिले के पुलिस चौकी मारूफपुर से डेढ़ किमी दूरी पर बीते 19 अप्रैल को कैशपार माइक्रो क्रेडिट के कर्मियों से 3.62 लाख रूपये की लूट हुई थी, लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई। लोगों को लगने लगा है कि चुनावी व्यस्तता का बहाना करके मामले को दबाने में जुटी है। फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित 3 टीमों के हाथ खाली लग रहे हैं।
आपको बता दें कि कैशपार माइक्रो क्रेडिट का कार्यालय तारगांव अजगरा प्राथमिक विद्यालय के सामने मनोज तिवारी के मकान में स्थित है। जहां से वसूली के बाद दो कर्मी बृजेश और सत्यपाल 3.62 लाख कैश बैग में लेकर मारूफपुर स्थित यूबीआई शाखा में जमा करने जा रहे थे। वह जैसे ही मॉ बांग्ला भगवती मंदिर के पास पहुंचे कि मुंह बांधे तीन युवक धक्का मारकर पैसे भरा बैग लेकर भाग गये। घटना के एक पखवाड़ा के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके का दौरा करके जिस तरह से दावा किया था तो ऐसा लगता है कि अगले एक-दो दिनों में लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे, लेकिन पुलिस की टीमों के हाथ अभी तक खाली हैं और पुलिस केवल हवा में तीर चला रही है।
अब देखना है कि कब तक पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार करती है और कब तक पीड़ित परिवार को उनके पैसे वापस मिलते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*