कृषि यंत्र के लिए निकाली जाएगी लॉटरी, NIC में डीएम निकालेंगे लॉटरी
उप कृषि निदेशक भीमसेन ने दी जानकारी
कृषकों का चयन करने के लिए निकली है ई- लॉटरी
जानिए किन-किन यंत्रों को पा सकते हैं किसान
चंदौली जिले कृषि विभाग द्वारा संचालित यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं में जिन कृषकों द्वारा रुपए 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र की बुकिंग दिनांक 9 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक की गई थी। साथ ही जिस यंत्र को लेकर लक्ष्य से अधिक आवेदन किया गया है, उन यंत्रों व कृषकों का चयन करने के लिए ई- लॉटरी निकाली जाएगी। जिले के जिलाधिकारी के द्वारा दिनांक 13 नवंबर 2024 को ई- लॉटरी के जरिए एनआईसी चंदौली में किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि कृषि विभाग में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजिड्यू योजना एवं कृषि यंत्रीकरण यंत्रीकरण से सम्बन्धित अन्य योजनाओं में कृषकों के चयन हेतु ई- लाटरी की व्यवस्था की गयी है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्रों, कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी), बेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि के अनुदान संख्या-11 एवं 83 की ई- लॉटरी जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार को समय 12 बजे एनआईसी चंदौली से किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*