दो साल पहले ही अर्पिता ने की थी लव मैरिज, आयुष से विवाद के बाद फांसी लगाकर दे दी जान
सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की घटना
पारिवारिक कलह से ऊबकर दे दी जान
पति-पत्नी के बीच जारी था विवाद
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में मंगलवार की देर रात 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। घटना के कुछ देर पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
बताते चलें कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से कार्रवाई के बाबत तहरीर नहीं दी गई है।
मिली जानकारी में भगवानपुर निवासी दीपक द्विवेदी की पुत्री अर्पिता 22 वर्ष ने दो साल पहले काजीपुर गांव निवासी आयुष पांडेय के साथ लव मैरिज की थी। आयुष टेंट हाउस का काम करता है। शादी के कुछ समय बाद ही पति पत्नी के बीच मनमुटाव शुरू हो गया। परिवारवालों के अनुसार मंगलवार की रात अर्पिता और आयुष में झगड़ा हुआ इसके बाद आयुष छत पर सोने चला गया और अर्पिता अपने कमरे में चली गई। देर रात लगभग एक बजे आयुष नीचे आया तो उसकेे कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी खटखटाने और आवाज देने के बाद भी अर्पिता ने दरवाजा नहीं खोला तो आयुष और उसके पिता ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। भीतर का नजारा देखकर दोनों सन्न रह गए। अर्पिता का शरीर फंदे से लटकर रहा था। इसके बाद परिजनों ने 112 पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सैयदराजा मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*