कड़ाके की ठंड में मानव सहयोग संस्थान ने बांटा कंबल, गरीबों के चहरे पर आई खुशी
कड़ाके की ठंड में मानव सहयोग संस्थान ने बांटा कंबल
गरीबों के चहरे पर आई खुशी
चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर ठंडक से बचने के लिए गरीबों को मानव सहयोग संस्थान द्वारा निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया।
आप को बता दें कि यह संस्था प्रतिवर्ष गरीबों के लिए कंबल वितरण का कार्य करती है। मानव सहयोग संस्थान द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए भी समाज में निरंतर भूमिका निभाती है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मोहन दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा से भगवान भी प्रसन्न होते हैं। इस तरह का परहित कार्य निरंतर में समाज में होना चाहिए। समाज के जरूरत मंद लोगों का सहयोग करने से देश का संतुलन में बना रहता है।
इस अवसर पर क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांव से अति गरीबों को चिन्हित करके बुलाया गया था और लगभग 100 की संख्या में जुटे लोगो को कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दुबे, सचिव रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियंका वर्मा l, चंद्रभूषण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर खरवार ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*