राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की मीटिंग में चुनाव, मदन चौरसिया बने जिलाध्यक्ष
निजी हॉस्पिटल एवं एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में चुनाव
कई पदाधिकारियों का भी हुआ चुनाव
धीरेंद्र सिंह शक्ति ने पदाधिकारियों को कराया जिम्मेदारी का एहसास
चंदौली जिले के एक निजी हॉस्पिटल एवं एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार के लिए आपस में चर्चा की।
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति की देख-रेख में सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष मदन चौरसिया, जिला प्रभारी डॉ. अशोक मिश्रा, जिला संयोजक डॉ जमील खान को चुना गया।
इसके अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने नामित पदाधिकारियों को पद और निष्ठा के प्रति कर्तव्य बोध कराया ।इसके साथ ही जिला सह संयोजक ओमकार यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रभूषण चौबे, जिला उपाध्यक्ष उदय कुमार राय, अंजनी सिंह, दिलीप कुमार मौर्य, जिला महामंत्री संजय प्रताप सिंह, जिला सचिव नागेंद्र सिंह, अजीत कुमार जायसवाल, चंद्रशेखर राय, जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रफीक खान, संरक्षक मंडल में डॉ बी के वर्मा, दिवाकर राय, सुदर्शन सहाय, उमेश तिवारी एवं विधि प्रकोष्ठ में राकेश रत्न तिवारी, अजेय शंकर पांडेय, जयशंकर तिवारी, आशुतोष मिश्रा, सूरज तिवारी, बालाजी तिवारी, प्रवेश राणा व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव का चयन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय सचिव राम मनोहर तिवारी ने किया। इस मौके पर जलील अंसारी, सुनील सिंह, तरुणकांत त्रिपाठी, प्रकाश चंद्र अरुण, अतुल पांडेय, चंद्रशेखर यादव, अजय गुप्ता, पवन कुमार सर्राफ, ज्ञान चंद्र सिंह, बृज किशोर, फखरे आलम अंसारी, सेनापति मौर्य, संजय पाठक, राजकुमार, शकील शाह, लॉरेंस सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार, जेपी रावत, सुभाष विश्वकर्मा, अख्तर अली, गणेश प्रसाद गुप्ता, घनश्याम सिंह यादव, अलीमुद्दीन वारसी, बैरिस्टर यादव, जितेन्द्र बहादुर सिंह, तौसीफ खान, दिलशेर अहमद, प्रदीप गुप्ता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*