जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राउंड में परेड के साथ दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल

चंदौली जिले में आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चन्दौली ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया।
 

पुलिस वालों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने की नसीहत

मातहतों के साथ अफसरों को भी लगवाई दौड़

दंगा नियंत्रण उपकरणों व शस्त्रों का कराया अभ्यास

चंदौली जिले में आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चन्दौली ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू0पी0 -112 के वाहनों की गहनता से चेकिंग की गयी तथा पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चन्दौली ग्राउंड में "दंगा नियंत्रण स्कीम" का पूर्वाभ्यास किया गया। 

sushil virendra

इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों शस्त्रों का संचालन कराया गया एवं जानकारी दी गई। 

इस मौके पर बलवा ड्रिल-प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा व दंगा होने के दौरान बलवाईयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद चन्दौली पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

sushil virendra

उपरोक्त परेड के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय व क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव सिसोदिया, पुलिस उपाधीक्षक नामेन्द्र रावत, सहित जनपद के समस्त थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*