जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल की महत्ता के साथ साथ हॉकी के जादूगर के बारे में बताया और खेल दिवस की उपयोगिता सार्थक करने की बात कहते हुए आशीर्वचन दिया।
 

कबड्डी, कुश्ती, हॉकी एवं वॉलीबाल की प्रतियोगिता

जिलाधिकारी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

सीडीओ ने बांटे विजेताओं को पुरस्कार


चंदौली जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के मैदान पर  जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, कुश्ती, हॉकी एवं वॉलीबाल का प्रतियोगिता हुआ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज एवं पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जनपद के विभिन्न खेल संगठनों से आए सभी पदाधिकारियों को भी बैज लगाकर सम्मान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वॉलीबॉल खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर बॉल का रिबन काटकर एवं सर्विस करके खेल का उद्घाटन किया गया।

National Sports Day

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल की महत्ता के साथ साथ हॉकी के जादूगर के बारे में बताया और खेल दिवस की उपयोगिता सार्थक करने की बात कहते हुए आशीर्वचन दिया।

 समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे । प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कार पुरस्कार राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्रों और कप प्रदान किए गए। अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सतीश एवं कुश्ती खिलाड़ी इमरान को भी अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*