जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

28 मई को चंदौली में होगी महिला जनसुनवाई, राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता श्रीवास्तव करेंगी जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा जनपद के PWD गेस्ट हाउस, चन्दौली में दिनांक  28 मई 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से जनसुनवाई करेंगी।
 

महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिए राज्य महिला आयोग सक्रिय

सुनीता श्रीवास्तव करेंगी जनपद चंदौली में महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई

सुबह 11 बजे से शुरू होगी जनसुनवाई प्रक्रिया

आप भी अपनी शिकायत करा सकती है दर्ज

चंदौली जिले में महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए, राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा जनपद के PWD गेस्ट हाउस, चन्दौली में दिनांक  28 मई 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से जनसुनवाई करेंगी। इसके अलावा, महिलाओं से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी बैठक आयोजित की जाएगी।

इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा फरियादियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से जनपद में मा सदस्या का आगमन हो रहा है। इस जनसुनवाई में पीड़ित महिलाएं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी समस्या का समाधान करा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी की तरफ से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं जनसुनवाई की जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*