2 दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचीं महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, चंदौली हॉस्पिटल में हुआ स्वागत

महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
20 शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण
शेष मामलों में संबंधित विभागों को दिए निर्देश
चंदौली जिले में आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव अपने 2 दिवसीय दौरे पर आज चंदौली में पहुंची। यहां महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। इनके प्रथम आगमन पर मुख्यालय स्थित चंदौली हॉस्पिटल पर उनका स्वागत सम्मान प्रबंधक डॉ बीके वर्मा द्वारा किया गया।

बताते चलें कि जिला प्रोवेशन अधिकारी सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि उन के समक्ष घरेलू हिंसा, पति पत्नी में मारपीट से सम्बन्धित कुल 20 प्रकरण वादकारी सहित प्रस्तुत हुए, जिसमें एक प्रकरण जो कि लक्ष्मी पत्नी आलोक उपाध्याय से सम्बन्धित था, को मौके पर ही सुलह समझौता कराते हुए निस्तारित कर दिया गया। जबकि शेष 19 प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण किये जाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

इस संबंध में महिलाओं के प्रकरण जो घरेलू हिंसा से संबंधित है तथा वाद न्यायालय में लम्बित है। उनके पीड़िताओं के बच्चों को स्कॉलरशिप योजना से आच्छादित किये जाने के साथ-साथ समाज कल्याण तथा कौशल विकास विभाग से उक्त महिलाओं को प्रशिक्षण तथा आवश्यक सामाग्री प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, नामित उप-जिलाधिकारी विराग पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा महिला कल्याण विभाग एवं वन स्टाप सेन्टर के कार्मिक उपस्थित रहे।
चंदौली हॉस्पिटल एंड एमडी नर्सिंग कॉलेज में हुआ स्वागत सम्मान
जनपद भ्रमण के दौरान महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव चंदौली हॉस्पिटल एवं एमडी नर्सिंग कॉलेज पहुंची। जहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि स्वागत सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़िताओं की समस्या हमारी अपनी समस्या है। इसलिए यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो हमारे नंबर तत्काल सम्पर्क कर सकती है।
योगी सरकार हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से जागरुक कर रही। वहीं विशिष्ट अतिथि आरपी कुशवाहा सहकारी आवास संघ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार महिलाओं के के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।
वहीं संस्था के चेयरमैन ब्रजेश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि एवं समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सरफराज पहलवान, रेनू तिवारी, सुमन सिंह, धर्मवीर सिंह, राम भजन, ओमप्रकाश प्रधान, आकांक्षा चौर्य, सन्तोष अविनाश मौर्य, समेत अन्य लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*