जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की 139वीं जयंती पर कवि दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

इस दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा मां भारती वंदना, खेती किसानी पर आधारित गीत, कथक डांस, फोक डांस, नाटक हाय रे मोबाइल सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
 

किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में धूमधाम से मनाया गया कवि दिवस

राष्ट्रकवि के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

छात्राओं ने आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में भी लिया भाग

चंदौली जिला के किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त का 139वीं जयंती कवि दिवस के रूप में सोमवार को मनाया गया। इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया गया। 

कॉलेज परिसर में अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कवि मैथिलीशरण गुप्त ने वर्ष 1912 में अपनी काव्य रचना भारत भारती से अंग्रेजी शासको की नींव हिला दी। जिस पर अंग्रेजों ने उनकी इस काव्य रचना पर बैन लगा दिया था। स्वर्णालता, मधुप, रसिकेंद्र भारती नित्यानंद उपनाम से रचना करने वाले इस महान कवि को हिंदी साहित्य में दद्दा के नाम से भी जाना जाता है। जिन्हें महात्मा गांधी ने राष्ट्रकवि की उपाधि दी ।

इस दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा मां भारती वंदना, खेती किसानी पर आधारित गीत, कथक डांस, फोक डांस, नाटक हाय रे मोबाइल सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में भी  बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

इसअवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, राम अवतार सिंह, सुरेश, शिवमंगल सिंह, दिलीप, संतोष, जयप्रकाश, करुणापति शुक्ला, अखिलेश, इमरान आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रकाश सिंह ने संचालन रामअवतार सिंह कवल ने किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*