भाकपा माले ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया जोरदार प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में भाकपा माले ने सदर ब्लाक से जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और इस दौरान कोरोना काल में बिजली,पानी व गृहकर को माफ किए जाने की मांग की। साथ ही निजीकरण के फैसला रद्द करने एवं बिजली संशोधन अध्यादेश 2020 वापस लेने की मांग की।
इसके अलावा मनरेगा में कम से कम 200 दिन का काम और 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी दिए जाने की आवश्यकता जताई। इस दौरान गुलाब चंद ने कहा कि किसानों व बुनकरों को फिक्स रेट पर बिजली उपलब्ध करायी जाए। किसानों के नलकूपों व आम उपभोक्ताओं के मनमाना विद्युत लोड बढ़ाना बंद किया जाए। शहरी युवाओं को काम देने के लिए शहरों में भी रोजगार गारंटी योजना लागू किया जाए।
रामप्यारे यादव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही बाढ़ से बर्बाद फसलों का तीस हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाए। सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति किया जाए। साथ ही प्रति यूनिट 10 किलो अनाज निःशुल्क दिया जाए। आज यूपी में सबसे महंगी बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
इसके पूर्व माले कार्यकर्ता सदर ब्लाक से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम अतुल सिंह को अपना मांग-पत्र सौंपा। इस अवसर पर महानंद, परमानंद, जयनाथ, लालमनी देवी, भृगनाथ, राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*