चंदौली से 18 शिक्षकों ने मंडल गोष्ठी में किया प्रतिभाग, ये था गोष्ठी का उद्देश्य
कार्यक्रम में डेटॉल के स्टेट रिप्रेजेंटेटिव संजय सिंह की उपस्थिति अत्यंत उत्साहवर्धक रही।संजय जी ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़े विषय पर विभिन्न जनपदों में चल रही डेटॉल इंडिया की पहल के बारे में विस्तार से बताया।
मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन
वाराणसी आयुक्त के सभागार में हुआ आयोजन
G-20 एजुकेशनल समिट 2023 के अंतर्गत हुआ आयोजन
चंदौली जिले के शिक्षकों द्वारा 13 मार्च 2023 को बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं टीम उन्नयन द्वारा मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन आयुक्त सभागार कचहरी वाराणसी में किया गया था। शैक्षिक संगोष्ठी का लक्ष्य बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य तय करना था। यह कार्यक्रम G-20 एजुकेशनल समिट 2023 के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कमलेश झा (संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र) थे। इस कार्यक्रम में हमारे सम्मानित अतिथि एडी बेसिक एवं डाइट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल रहे। इन्होंने अपने गरिमामयी उद्बोधन से शिक्षकों में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में डेटॉल के स्टेट रिप्रेजेंटेटिव संजय सिंह की उपस्थिति अत्यंत उत्साहवर्धक रही।संजय जी ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़े विषय पर विभिन्न जनपदों में चल रही डेटॉल इंडिया की पहल के बारे में विस्तार से बताया।
संगोष्ठी में लगभग 4 जनपदों से 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, इनमें समस्त वाराणसी मंडल से जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली जनपद चंदौली के शिक्षक शामिल थे। इनमें सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह, अरविंद त्रिपाठी, अरविन्द कुमार सिंह, सुरेखा केशरवानी, सुजाता, वकील, श्रावंती मुखर्जी, पूजा यादव, ओम प्रकाश यादव, पूजा आर्या, दिव्या पुरवार, देवव्रत कुमार, जितेन्द्र कुमार, शराफत अली, इंदु श्रीवास्तव, नूर अख्तर आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी शैक्षिक गतिविधियों से जुड़ी प्रस्तुतियां दीं।
बच्चों द्वारा भी अत्यंत मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं। सभी बच्चों और उनके गाइड टीचर्स को मेडल के माध्यम से एडी बेसिक द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक टीम उन्नयन की संस्थापक छवि अग्रवाल द्वारा किया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*