जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां रखें एलर्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में एमएलसी अरविन्द कुमार शर्मा एवं मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो के विषय में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में एलटू
 
मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां रखें एलर्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में एमएलसी अरविन्द कुमार शर्मा एवं मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो के विषय में अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में एलटू लेवल के 05 हास्पिटल संचालित है, अस्पतालों में 33 वेंटिलेटर सक्रिय है। कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध है। ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं दवाईयों की भी पर्याप्त उपलब्धता है। होम आइशोलेसन एवं कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों को तेजी से दवा का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9235 मेडीकल किट को वितरण किया जा चुका है और वितरण का कार्य अनवरत चल रहा है। जिलें के साथ ही तहसील स्तर पर भी अधिकारियों की टीम बनाकर प्रतिदिन इसकी मानीटरिंग की जा रही है। जनपद में टेलीमेडीसीन की सुविधा भी उपलब्ध है। कोविड मरीजों की सुविधा एवं मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम 24ग7 घण्टे संचालित है।

ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन का कार्य लगातार कराया जा रहा है। जनपद में रेमीडेसिवीर एवं अन्य जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। फिल्ड में सर्विलांस टीम आरआरटी टीमें व ग्राम निगरानी समितियां पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है और जनपद में लॉकडाऊन का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां रखें एलर्ट

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में व्यापक रूप से कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान कर उनमें शत-प्रतिशत दवाओं का वितरण अविलम्ब करा दिया जाय। उन्होनें ज्यादा से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट कराये जाने के निर्देश दिये। कोरोना की आने वाली सम्भावित तीसरी वेब के लिए अभी से पूरी तैयारी रखें।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पीड्रियाट्रिक वार्ड बनाकर उसमें समस्त आवश्यक तैयारियां करा लिया जाय। निर्धारित दवाओं एवं उपकरणों का प्रबन्ध अभी से सुनिश्चित कर लिया जाय। सम्भावित तीसरी लहर का पूरा सटीक प्लान बना लिया जाय। मैनपावर का विवरण तैयार कर आवश्यकतानुसार डाक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों को बीएचयू भेजकर उनका प्रशिक्षण भी करा लिया जाय। कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित पूरा सिस्टम एलर्ट पर रहें।

मा0 एमएलसी श्री शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि रेवले स्टेशनों पर भी यात्रियों की स्क्रिनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं लक्षणयुक्त मरीजों को तत्काल मेडिसीन किट उपलब्ध कराया जाय। कहा कि ज्यादा संक्रमण वालें क्षेत्रों व ग्रामों मंे प्राथमिकता के आधार पर सेनेटाइजेशन एवं दवाईयों के किट तेजी से वितरित कराया जाय।

कोरोना लक्षणयुक्त संक्रमितों को शत-प्रतिशत मेडीकल किट हर हाल में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य का नियमित तौर पर हाल चाल लेते रहे व उन्हें समुचित परामर्श देते रहे।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए जनपद में बच्चों का डाटा अभी से एकत्रित कर उस पर एक्सरसाइज शुरू कर दें। किसी भी आकस्मिकता के लिए समस्त व्यवस्थाएं मुकम्मल रखें।

इस दौरान मा0 एमएलसी श्री शर्मा एवं मण्डलायुक्त द्वारा इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं कोरोना संक्रमितों में वितरण हेतु अपने साथ लाई गयी दवाओं का पैकेट भी सौपा गया।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने मा0 एमएलसी एवं मण्डलायुक्त महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का सम्यक रूप से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी रहेगा।

इस अवसर पर मा0 विधायिका श्रीमती साधना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, अपर चिकित्साधिकारी डीके सिंह, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*