जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोविड 19 का टीका लगवाना है अनिवार्य--अमित सिंह

 

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव में मंगलवार के दिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव हेतु प्राथमिक विद्यालय बहेरी के प्रांगण में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अमित सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने टीका लगवाया। 

बताते चलें कि इस दौरान टीकाकरण कराने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखायी दिया और लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अमित सिंह ने कहा कि लोगों के मन में वेक्सीनेशन के प्रति जो गलत धारणा थी वो बहुत अधिक समाप्त हो चुकी है। लोगों को कोविड 19 का वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। 


उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी साफ सफाई व मास्क लगाना जरुरी है। इस मौके पर विशाल सिंह, अरविंद शर्मा, श्रवण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।


इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गुलाब चन्द्र व विनोद कुमार, ए एन एम सलोरा बेगम, नसीरुद्दीन, चिंता देवी, ममता यादव आदि के द्वारा टीकाकरण किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*