पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन है बदहाली का शिकार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के ग्राम सभा चकिया में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन के पास शौचालय और पेयजल का निर्माण होना था परंतु शौचालय का निर्माण तो हो गया पर आज तक पेयजल का निर्माण नहीं किया गया है ।
इस संबंध में बताते चले कि जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे बसे इस चकिया गाँव में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि योजना के अंतर्गत विकासखंड चंदौली में कल्याण मंडपम न्यास निधि के तहत शौचालय एवं पेयजल का निर्माण कार्य कराना था। जो की अनुमानित लागत 4.10 लाख रुपए का पैसा पास हुआ था। जो की डॉ महेंद्र नाथ पांडे जी का शिलान्यास पट भी लगाया जा चुका है और इस मौके पर अभी तक सिर्फ शौचालय का ही निर्माण हुआ है जबकि पूरे पैसे ठेकेदार के द्वारा पास कर लिए गए हैं ।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत कराया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई कि अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से पेय जल का पूरा पैसा हजम कर लिया गया है और यहां पर सिर्फ शौचालय का निर्माण कराया गया है ।
जबकि पेयजल का अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है आए दिन यहां पर भवन पर शादी विवाह के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो रही हैं क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर पेयजल की समस्या के कारण शादी विवाह करने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और इसी मांगलिक भवन पर आंगनवाड़ी केंद्र भी चलता है जो कि छोटे-छोटे बच्चों को पानी पीने के लिए भी अधिक समस्या उत्पन्न होती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*