रेलवे ट्रैक पार करते हुए मनीष कुमार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
छितो गांव के समीप पार कर रहा रेलवे ट्रैक
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के छितो गांव के समीप बुधवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने एक 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि नगर के वार्ड नंबर 4 कमला नगर निवासी रामबिलास का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार किसी काम के छितो गांव के रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था। इसी दौरान वह एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी एसआई रावेंद्र सिंह ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल कर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
मनीष के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। इस बारे में जानकारी देते हुए एसआई रावेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक चंदौली कस्बे का ही रहने वाला है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*