जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेजोपुर की बस्ती में इसलिए दिवाली मनाने बेटी व पत्नी के साथ गए मनोज सिंह डब्लू

 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू आज अपनी दिवाली अपनी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव की गरीब बस्ती में मनाई। इस दौरान उनके साथ उनकी पायलट बेटी और पत्नी भी मौजूद थीं।

Manoj Kumar Singh
पायलट बेटी और पत्नी के साथ में दिवाली मनाते मनोज सिंह

 इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय उन्होंने इस गांव में आकर लोहिया आवास देने का काम किया था। कई आवास आज भी अपूर्ण हैं। अब तक कई लोगों के आवास भी नहीं बने हैं। एक बार फिर आने वाले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। तब वह इस गांव के सारे लोगों के आवास बनवाने का काम करेंगे।

 इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा दी गई धनराशि को और भी अधिक बढ़वाकर 5 लाख में और अच्छे आवास बनवाने का काम करेंगे। 

Manoj Kumar Singh
पत्नी और अपनी बेटी के साथ तेजोपुर में दिवाली मनाते मनोज सिंह डब्लू 

इस अवसर पर उनकी पायलट बेटी ने कहा कि और पहले भी इस गांव में आई थी और कई साल बाद एक बार फिर जब इस गांव में आई है तो गांव व गांव के लोगों की हालत देखकर काफी दुखी है। उनकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। जब उनके पिता एक बार फिर विधायक बनेंगे तो वह इस गांव में आकर यहां पर और बेहतर कार्य करने की कोशिश करेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*