जहां एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती ट्रेन, उस स्टेशन का कायाकल्प करा रहे हैं प्रधानमंत्री
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू का सांसद से सवाल
508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प को बताया चुनावी सौगात
यहां एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है सांसदजी
आपके अब तक सारे प्रयास रहे हैं फेल
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर जनहित के मुद्दे पर शनिवार को मुखर नजर आए। उन्होंने सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन सहित देश के 508 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को चुनावी सौगात करार दिया। कहा कि जिस चंदौली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की बात हो रही है दुर्भाग्यपूर्ण वहां एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती। ऐसे में स्टेशन के कायाकल्प की बात करना जनता के साथ छलावा होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय पर जमकर हमला बोला।
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार चंदौली सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय विगत नौ वर्षों से अलग-अलग मंत्रालय संभाल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने मंत्रालय से संबंधित एक भी काम चंदौली में नहीं किया। उन्होंने मुगलसराय से लखनऊ चलने वाली ट्रेन का संचालन गया से कराया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि ट्रेन चलवाने वाले केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र में आने वाले चंदौली मझवार व सैयदराजा स्टेशन पर उक्त ट्रेन नहीं रुकती। ऐसे में मंत्री जी की यह जिम्मेदारी है कि वह उक्त ट्रेन का ठहराव चंदौली व सैयदराजा स्टेशन पर एक-एक मिनट के लिए जरूर कराएं, ताकि आमजन लाभान्वित हो सके।
कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल के पहले चंदौली में देहरादून, महाबोधि व सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था, वहीं सैयदराजा में देहरादून, सियालदह व लुधियाना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था, जो अब नहीं हो रहा है। लेकिन जनता की मांग के बावजूद इन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने में मोदी सरकार के मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हां में हां जरूर मिलाएं, लेकिन जनहित से जुड़े कार्यों को भी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें तो बेहतर होगा।
सपा नेता ने कहा कि चंदौली मझवार स्टेशन पर जहां एक भी ट्रेन नहीं रुकती है, उसके कायाकल्प की बात कहकर चुनावी साल में जनता को भ्रमित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि जहां यात्री ही नहीं होंगे, उस स्टेशन का कायाकल्प औचित्यहीन है। केंद्रीय मंत्री को चाहिए कि वह जल्द से जल्द सैयदराजा व चंदौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराएं, अन्यथा सोमवार को वह जनहित से जुड़े मुद्दे पर डीआरएम से मुलाकात कर मजबूती के साथ इन मांगों को रखेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*