जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज मनोज सिंह डब्लू बोलेंगे डिप्टी RMO कार्यालय पर धावा, किसानों से अपील

इस बारे में सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि इसके लिए कई बार अफसरों को याद दिलाया गया, लेकिन डीएम चन्दौली व अन्य संबंधित अधिकारी से मिलकर मुद्दा उठाने की कोशिश की गयी। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
 

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की अपील

धान व गेहूँ बेचने के बाद भी सरकार पर पैसे का बकाया

डबल इंजन की भाजपा सरकार फेल

चंदौली जिले में रोशनी के पर्व दीपावली पर चन्दौली के किसानों के घर में भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से अंधेरा होने वाला है, क्योंकि साल 2019 व 2020 के धान व गेहूँ बेचने के बाद पैसे का बकाया अब तक किसानों को नहीं मिल पाया है। ऐसे सारे किसानों को आज बुधवार के दिन 11 बजे डिप्टी आरएमओ के कार्यालय पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं।

इस बारे में सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि इसके लिए कई बार अफसरों को याद दिलाया गया, लेकिन डीएम चन्दौली व अन्य संबंधित अधिकारी से मिलकर मुद्दा उठाने की कोशिश की गयी। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कोरोना की वजह से आयी भयंकर मंदी व बदहाल रोजगार में आमजन का जीवन मुश्किल कर दिया है, ऐसे में किसानों को अगर उनके फसल का दाम ही नहीं मिलेगा तो उनका त्यौहार फीका और अंधकार मय हो जाएगा। एक तरफ तो डबल इंजन की भाजपा सरकार किसानों की आय दुगनी करने की जुमलेबाजी करती है तो दूसरी तरफ किसानों को कुचलने का काम कर रही है। 

चंदौली जिले के किसान आज भी अपनी आय दुगनी करने की राह देख रहे हैं। खेतीबारी की लागत तो लागत चौगुनी हो गयी, लेकिन आय दोगुनी नहीं हो पायी। इसके साथ साथ धान व गेहूं के बकाए के लिए चक्कर काट रहे हैं और अधिकारी मस्त होकर बहाने कर रहे हैं। ऐसे में अगर दीपावली से पहले किसानों का बकाया भुगतान नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बुधवार को 11 बजे जिला विपणन अधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी करने का काम कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*