जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

..तो क्या मनोज सिंह ने किया है आचार संहिता का उल्लंघन, बाबा के बुलडोजर का गाना भी चर्चा में

इतना ही नहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक द्वारा खुलेआम समाजवादी पार्टी का झंडा बैनर लगाकर होली खेलने की भी चर्चा हो रही है।
 

सपा नेता ने खेली थी अपने अंदाज में होली

डीजे बजाकर युवाओं को झूमने पर किया मजबूर

ऐसे होली खेलना आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं

चंदौली जनपद में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू के द्वारा होली के दिन समाजवादी पार्टी के बैनर और पोस्टर से सजी गाड़ी में डीजे बजाकर होली खेलने की परंपरा एक बार फिर से निभायी गयी। इसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इस दौरान बाबा के बुलडोजर का गाना भी बजता रहा। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इस वर्ष भी अपने समाजवादी पार्टी के बैनर पोस्ट से सुसज्जित वाहन से डीजे बजाते हुए होली खेलने की चर्चा हो रही है। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने ड्रम में रंग लेकर सैयदराजा बाजार व चंदौली जिला मुख्यालय तक डीजे से गाना बजाते हुए सपा के कलेवर में होकर खूब होली खेली। उनके डीजे पर बाबा के बुलडोजर के गानों की चर्चा भी जोरों पर हो रही है और बाबा के बुलडोजर के गानों पर युवा भी जमकर नाच रहे हैं।  पूर्व विधायक भी उनके साथ होली खेल रहे हैं।

Manoj singh W

इतना ही नहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक द्वारा खुलेआम समाजवादी पार्टी का झंडा बैनर लगाकर होली खेलने की भी चर्चा हो रही है। लोगों का मानना है कि होली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी हो रहा हैं।

हालांकि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पूर्व में भी होली के दिन पूरे जनपद में घूम-घूम कर इसी वहान से होली गीतों के धुन पर होली खेलते रहे हैं।

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि बाबा के बुलडोजर का जो होली गीत है और उसमें सपा तथा भाजपा के दोनों का मुकाबला है। होली में सब कुछ चलता है। मेरा उद्देश्य केवल अपने क्षेत्र की जनता के साथ होली खेलने का था और लोगों से मेलमिलाप करने का है। इसमें आचार संहिता का उल्लंघन कहां से हो गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*