गायत्री परिवार के आयोजन में पहुंचे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, अपनी एक बुराई छोड़ने की ली प्रतिज्ञा

सपा नेता ने यज्ञ में एक बुराई की दे दी आहुति
हमेशा हमेशा के लिए एक बुराई का किया परित्याग
गायत्री परिवार कर रहा था का 5 दिवसीय महायज्ञ
चंदौली जिले के सैयदराजा रामलीला मैदान में आयोजित गायत्री परिवार के पांच दिवसीय महायज्ञ यज्ञ के समापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी पहुँचे। इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने लोगों के साथ एक बुराई छोड़ने की प्रतिज्ञा ली और उस बुराई की यज्ञ में आहुति देकर गायत्री परिवार हित के साथ ही साथ लोक कल्याण की कामना की ।

बता दें कि सैयदराजा के रामलीला मैदान में पांच दिवसीय गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित महायज्ञ कार्यक्रम 11 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक संचालित हो रहा था, जिसमें रात्रि में कथा प्रवचन के दौरान कार्यक्रम में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पहुंचकर गायत्री परिवार के साथ प्रतिज्ञा ली और कहा कि अपनी एक बुराई का परित्याग करने के साथ-साथ सत मार्ग पर चलेंगे।
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के लोगों के द्वारा बुलाए जाने व महान कार्य में शामिल होने का मौका देने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकहित व कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। ऐसे कार्य में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ।

वहीं पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि गायत्री परिवार के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रतीत हुआ कि इस समाज में सारी चीजें मिथ्या हैं । लाभ रूपी ईर्ष्या का परित्याग करते हुए सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा ऐसे कार्यक्रमों से मिलती है। जो परिवार हित के साथ-साथ लोक कल्याणकारी साबित होता है ।
इस दौरान गायत्री परिवार के लोगों के साथ साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य नगरवासी मौजूद रहे। साथ ही साथ सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराए जाने के लिए सबका आभार जताया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*