पुरानी सारी गलतियों को भूल कर सपा को वोट देने की बात समझा रहे मनोज कुमार सिंह डब्लू, मिल रहा जनसमर्थन
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने मंगलवार को निदिलपुर व प्रसहटा में जनचौपाल लगायी। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही पूर्व में हुई गलतियों को भी जनता के समक्ष स्वीकार किया। कहा कि पहले कार्यकाल में अनुभव की कमी के कारण कुछ गलतियां हुईं है, लेकिन अब अखिलेश यादव की सरकार सत्ता में आते ही सैयदराजा समेत पूरे सूबे में विकास की धारा बहेगी। इसके लिए आप सभी को मजबूती के साथ लगना होगा। क्योंकि जनता के लिए और जनता के हित में यदि किसी ने काम किया है तो वह है अखिलेश यादव की सरकार।
उन्होंने कहा कि जनता को अपने मजबूत इरादों से उन लोगों का भ्रमण तोड़ना है जो एक सप्ताह में चुनाव लड़कर जीतने का दंभ अभी से भर रहे हैं। कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा ऐसे लोग आपके बीच घुसपैठ का प्रयास करेंगे। आपको पैसा, दारू-मुर्गा व कपड़ों का प्रलोभन देकर ठगने का प्रयास होगा, लेकिन अबकी बार आपको सतर्क व सावधान रहना होगा। ताकि लोकतंत्र के लुटेरे आपके मताधिकार पर डाका न डाल सके। यह तभी संभव है जब आप सभी संविधान और बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त मतदान के अधिकार की सुरक्षा व किलेबंदी मिलकर करें। उन्होंने भरोसा दिया कि विकास की दृष्टि से पिछड़े गांवों को लोहिया गांव घोषित किया जाएगा।
साथ ही इस बात की मानिटरिंग मेरे द्वारा की जाएगी कि कहीं कोई गरीब पक्का आवास पाने से वंचित न रह जाएगा। इसके अलावा गांव का कोई भी कोना विकास से आच्छादित होने से वंचित न रह पाए। क्योंकि यदि अब ऐसा हुआ तो मेरा प्रयास फिर अधूरा रह जाएगा। कहा कि मैंने अपने पहले कार्यकाल में जो भी प्रयास किए उसमें कुछ कमियां रह गयी, जिस कारण कई गरीबों तक कल्याणकारी योजनाएं नहीं पहुंच पायी। उसका मुझे दुख और मलाल आज भी है।
इस अवसर रामजनम यादव, दया यादव, लक्षमण गोड़, सुजीत मौर्या, चरन विश्वकर्मा, जानकी देवी, जिज्ञाषा यादव, काशी पाण्डेय, हाजी एकलाख खान, मास्टर सहाबुद्दीन बिपिन यादव बिक्कू, जोखन राम, रितेश कुमार गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, जय प्रकाश भारती, बलिराम प्रसाद आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डा. जवाहिर यादव व संचालन सुरेश यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*