जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तारकेश्वर और कृष्णा के परिजनों से मिले मनोज सिंह डब्लू, पीड़ितों के लिए मांगी पुलिस की सुरक्षा

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घायल युवक कृष्णा से भी बातचीत करके उसका हाल-चाल जाना है।
 

कृष्णा को हो सकता है जान का खतरा

सपा नेता ने पुलिस को फोन करके मांगी सुरक्षा

बिहार बॉर्डर पर खजुरा बाजार में मारी गयी थी गोली

चंदौली जनपद के रहने वाले दो युवकों को शुक्रवार को बिहार बॉर्डर पर खजुरा बाजार में गोली मार दी गई थी। इस घटना में सैयदराजा थाना क्षेत्र के रहने वाले 28 वर्षीय तारकेश्वर पासवान की मौत हो गई थी, जबकि सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के रहने वाले कृष्णा जख्मी हो गए थे, जिनका इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से घर जाने के बाद उनकी जान को खतरा बढ़ गया है, क्योंकि वह गोली चलाने वालों को पहचानता है और उनकी शिनाख्त का दावा भी कर रहा है।

manoj singh w

इस घटना में बिहार पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है और मामले में 2 लोगों को अरेस्ट भी किया है। लेकिन इस घटना में घायल कृष्णा की जान को खतरा बताया जा रहा है क्योंकि कृष्णा गोली चलाने वाले युवकों को पहचानता है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बिहार पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें गोली चलाने वाले दोनों शामिल हैं या नहीं।

manoj singh w

इसी बात को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घायल युवक कृष्णा से भी बातचीत करके उसका हाल-चाल जाना है। इस दौरान कृष्णा ने इस बात की पुष्टि की कि उसने गोली चलाने वाले लोगों को पहचान लिया है और जब भी वे सामने आएंगे तो उनके शिनाख्त कर सकता है। ऐसी स्थिति में सपा नेता ने उसकी जान को खतरा बताते हुए स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। साथ ही साथ पुलिस के लोगों को फोन करके इस मामले में जल्दी पहल करने की बात कही है।

manoj singh w

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*