जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोवंशों के संरक्षण का दिखावा करती है भाजपा सरकार, सड़कों पर खुलेआम घूम रहे कई जानवर

आज वास्तविकता यह है कि गौवंश आश्रय स्थलों में दुर्व्यवस्था के बीच मवेशियों को रखा जा रहा है जहां न तो उनके लिए चारे व पानी का बंदोबस्त है और ना ही मवेशियों को समय से समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो पा रही है।
 

 मनोज सिंह डब्लू ने घायल जानवर की शेयर की तस्वीर

पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजा फोटो और वीडियो

घायल बछड़े का इलाज कराने की मांग

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि सरकार गौवंश संरक्षण व सेवा के नाम पर केवल राजनीति करती है। जबकि सत्यता यह है कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक दुर्गति गौवंश की हो रही है। सरकारी आंकड़ों में गौवंश संरक्षण को शत-प्रतिशत दिखाया जा रहा है। जिसे कुछ दिनों पूर्व जिले में आए अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में प्रशासनिक आंकड़ेबाजी को बैठक में गलत करार देते हुए गौवंश सेवा व संरक्षण में व्यापक सुधार की बात कही थी।

Manoj singh w
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को झांसी गांव में हाइवे में किसी वाहन के टक्कर से घायल गौवंश को ग्रामीणों की मदद से सड़क से हटाने के बाद कही। उन्होंने गौवंश को पानी पिलाई इसके बाद उसे हटाने का काम किया गया। उन्होंने मौके से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को फोन किया और घायल मवेशी की स्थिति से अवगत कराते हुए उसे तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को भेजने की बात कही।

सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार गौवंश सरंक्षण के नाम पर झूठे दावे कर रही है। भाजपा सरकार के दावे खोखले हैं जिनमें कोई दम नहीं है। आज वास्तविकता यह है कि गौवंश आश्रय स्थलों में दुर्व्यवस्था के बीच मवेशियों को रखा जा रहा है जहां न तो उनके लिए चारे व पानी का बंदोबस्त है और ना ही मवेशियों को समय से समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो पा रही है, जिससे आए दिन मवेशियों के मरने व उनकी दुर्दशा की तस्वीरें व खबरें सामने आती है जो अंतर्रात्मा को झंकझोर कर रख देता है। कहा कि भाजपा सरकार गौवंश के नाम पर केवल राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है। गौवंश की सेवा व उसके संरक्षण से सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों का कोई वास्ता सरोकार नहीं है। आज हर जगह खुले में गौवंश घुमते हुए मिल जाएंगे। आए दिन सड़क हादसों में जहां मवेशियों की मौत हो जाती है, वहीं इनकी वजह से होने वाले हादसों में भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई लोगों को घायल होकर अस्पताल जाना पड़ता है। बावजूद इसके सरकार व जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे हैं।

Manoj singh w

बताया कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि आए दिन नेशनल हाइवे पर हादसे में मवेशी मारे जाते हैं, जिन्हें हाइवे प्राधिकरण के कर्मचारी सड़क से नहीं हटाते।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*