जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर-घर संपर्क करके मनोज आशीर्वाद में मांग रहे बूथ पर जीत, दे रहे लोगों को भरोसा

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू का जनसंपर्क सैयदराजा विधानसभा में तेजी से जारी है। आज मनोज कुमार सिंह डब्लू ने बरहनी ब्लाक के गोपालपुर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के लिए निकले।
 

आयोग के रुख को देख दावेदारों में बदला प्रचार का स्टाइल

घर-घर जाकर मांग रहे वोट

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू का जनसंपर्क सैयदराजा विधानसभा में तेजी से जारी है। आज मनोज कुमार सिंह डब्लू ने बरहनी ब्लाक के गोपालपुर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के लिए निकले। इस दौरान लोगों के दरवाजे-दरवाजे जाकर अपने साथ-साथ समाजवादी के लिए वोट मांगा। मनोज ने कहा कि बूथ जिताइए..विधायक बनाइए और बाकी सब भूल जाइए।

Manoj Singh W jansampark

गांव में लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की योजनाओं और अखिलेश यादव द्वारा किए गए वायदों पर चर्चा की। साथ ही साथ सैयदराजा विधानसभा में अपने 2012 से 2017 तक के कार्यकाल में कराए गए कार्यों के ऊपर भी चर्चा की।

 

Manoj Singh W jansampark

मनोज कुमार सिंह डब्लू ने इस दौरान स्थानीय लोगों से एक बार फिर समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अपने लिए आशीर्वाद मांगा और इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश की कि अगर गांव के लोग अपने बूथ से उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने की कोशिश करते हैं, तो उनका भरोसा कभी भी टूटने नहीं पाएगा और गांव के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश होगी।

इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रधान सूबेदार सिंह यादव, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, मुन्नी लाल पाल, अमित उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, रवि सिंह, पूर्व प्रधान राजू सिंह, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह, पूर्व प्रधान गुड्डू सिंह, अवधेश राय, बाला सिंह, गणेश गुप्ता, भानु यादव, सुबाष यादव जैसे तमाम लोग उनके साथ रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*