जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनाव की सुगबुगाहट में एक-एक EVM मशीन को परखने पहुँचे सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह W

विधानसभा चुनाव-2022 के सुगबुगाहट के बीच शनिवार को नवीन मंडी स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम को खोला गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी टीम द्वारा ईवीएम मशीनों को जांचा व परखा गया। इसकी जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू भी ईवीएम स्ट्रांग रूम पहुंचे। 
 

नवीन मंडी स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम को खुला ताला 

निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी टीम

ईवीएम मशीनों की हुई जांच 

मनोज कुमार सिंह डब्लू भी ईवीएम स्ट्रांग रूम में रहे मौजूद 

चंदौली जिले के विधानसभा चुनाव-2022 के सुगबुगाहट के बीच शनिवार को नवीन मंडी स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम को खोला गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी टीम द्वारा ईवीएम मशीनों को जांचा व परखा गया। इसकी जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू भी ईवीएम स्ट्रांग रूम पहुंचे। 


मनोज सिंह W ने स्ट्रांग रूम में हो रही गतिविधि के बाबत वहां मौजूद तकनीकी कर्मियों व अफसरों से बातचीत की। ऐसे में वहां ड्यूटीरत कर्मियों द्वारा बताया कि अभी ईवीएम मशीनों की जांच चल रही है जिन मशीनों में तकनीकी खामियां होगी उसे अलग करके उन्हें वापस भेजा जाएगा, वहीं सही मशीनों को पुनः स्ट्रांग रूम में जगह दी जाएगी। 

Manoj Singh W test each EVM
एक-एक ईवीएम को परखें मनोज सिंह डब्लू


इस दौरान तकनीकी कर्मियों ने बताया कि मशीनों की जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप को स्ट्रांग रूप में आमंत्रित किया जाएगा। यहां आप अपने विधानसभा इलाके के पांच प्रतिशत मशीनों को चेक कर सकते है। किसी भी तरह के गड़बड़ी का संदेह होने पर सभी मशीनों को चेक करने का अवसर राजनीतिक दल के नेताओं को मौका दिया जाएगा। 

Manoj Singh W will test each EVM
एक-एक ईवीएम को परखें मनोज सिंह डब्लू


इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि ईवीएम की शुचिता पर संदेह व सवाल होते रहे हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल की जाने वाली एक-एक ईवीएम मशीन की जांच तकनीकी व्यक्तियों द्वारा करवाई जाएगी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश व शंका शेष न रह जाए। इसके अलावा उन तमाम ईवीएम को मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से सूचीबद्ध करके रेंडमाइजेशन किया जाएगा, ताकि चुनाव में मतदाता तिथि को ईवीएम बदलने की शिकायत व प्रयासों के लिए कोई जगह न रहे। 

Manoj Singh W test each EVM
एक-एक ईवीएम को परखें मनोज सिंह डब्लू


 इसके बावजूद यदि चुनाव के वक्त किसी तरह की गड़बड़ी का प्रयास किया गया तो इसके बाद बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी, क्योंकि यह मामला केवल ईवीएम से छेड़छाड़ व गड़बड़ी का नहीं, बल्कि जनादेश को कूचलकर लोकतंत्र की हत्या करने के समान होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*