इन लोगों को भी लगा है आकाशीय बिजली का झटका, मुनीब बिंद की हो गयी मौत
कंदवा इलाके के कई गांवों में गिरी है बिजली
एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे
कई लोगों की हालत है गंभीर
चल रहा है अलग अलग जगहों पर उपचार
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में बुधवार को शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने कई गांवों में जमकर तांडव मचाया। इसकी चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं झुलस गयीं, जिन्हे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल और आदर्श नुआंव बिहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कोदई गांव निवासी मुनीब बिंद (55 साल) गांव के बाहर खेत में मेढ़बंदी कर रहे थे, उसी दौरान आकाशीय बिजली उनके करीब गिरी, जिससे वह झुलस गए और अचेत होकर खेत में गिर गए। बारिश बंद होने के बाद जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्हें खेत में गिरा देख उन्हें उठाकर जमानियां स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
इसके अलावा बिजली की चपेट में आने से सोनी (15 साल) बेहोश हो गईं। वहीं सिसौड़ा गांव में बिजली की चपेट में आने से जित्तन चौहान (55 साल) और प्रिंयका (26 साल) भी झुलस गयीं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं अदसड़ गांव में रोपाई कर रही सुराही देवी (50 साल), चानी (28 साल), किरन (18 साल), चंपा (36 साल), माया (18 साल), शकुंतला (35साल), देवंती (55 साल), नरदा (20साल) , पोतनी (40 साल), लाली (28साल), फुलवा (40 साल) और सुढना गांव में खेत में रोपाई कर रही भगमानी (60 साल) और रीमा (20 साल) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।
बताया जा रहा है कि तेज आवाज व चमक देख एकबारगी तो आस पास मौजूद लोग भी दहशत से सहम गये।बिजली की चपेट में आई महिलाओं को परिजन और ग्रामीण तुरंत जिला अस्पताल और आदर्श नुआंव स्थित निजी अस्पताल ले गए हैं, जहां इलाज जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*