जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रविदास जयंती में प्रतिमाओं को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, पुलिस ने किया कई लोगों को गिरफ्तार

वहीं औरैया गांव में भी प्रतिमा को लेकर विवाद हो रहा था, जहां डीजे बजाने को लेकर विवाद के कारण वहां से भी पुलिस ने आधे दर्जन लोगों को पकड़ कर थाने लाकर विधि कार्यवाही में जुट गई।
 
 

औरैया गांव में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद

आधे दर्जन गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

रविदास जयंती के अवसर पर नौबतपुर में भी बवाल

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर व औरैया में रविदास जयंती को  लेकर दो गुटों में मारपीट होने की सूचना मिलने पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने दोनों गुटों को के लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और विधिक कार्यवाही में जुट गई।

बता दें कि रविदास जयंती के अवसर पर नौबतपुर  तथा औरैया गांव में रविदास जी की प्रतिमा को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था, जिसमें नौबतपुर में एक बड़ी प्रतिमा रखी हुई थी और दूसरे गुट के द्वारा एक छोटी प्रतिमा रखकर विवाद किया जा रहा था। उसी के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

 जब इसकी सूचना सैयदराजा थाने को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां शरारती दोनों गुटों के लोगों को पड़कर थाने ले आई।

वहीं औरैया गांव में भी प्रतिमा को लेकर विवाद हो रहा था, जहां डीजे बजाने को लेकर विवाद के कारण वहां से भी पुलिस ने आधे दर्जन लोगों को पकड़ कर थाने लाकर विधि कार्यवाही में जुट गई।
 many arrested
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि रविदास जयंती के दौरान दो गांव में प्रतिमा के विवाद व डीजे बजाने के मामले को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाकर सीआरपीसी अंतर्गत धारा 151 में विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यदि जिन जगहों पर बिना परमिशन के डीजे बजाने की बजाने का कार्य किया जा रहा है । ऐसे पूजा समिति के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी पूजा समितियां से अपील की की बिना परमिशन के डीजे ना बजाएं और पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*