जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में चित्रकला, निबंध व कहानी की प्रतियोगिता हुई संपन्न

 


 चंदौली जिले के नगर पंचायत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में आयोजित चित्रकला निबंध तथा कहानी लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई ।


इस प्रतियोगिता में देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व विषय पर विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक रजनीश राय, मारकंडे प्रसाद ,अनूप कुमार ,नीरज मिश्रा, सतेंद्र गुप्ता तथा प्रदीप कुमार सिंह की टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों के परिणाम घोषित किए ।

Saidraja National Inter College


चित्रकला प्रतियोगिता में खुशी कुमारी प्रथम ,यश पांडे द्वितीय तथा तितीक्षा चौरसिया तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में ख्याति चौबे प्रथम, कामना सिंह द्वितीय व  अभिषेक तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। कहानी लेखन प्रतियोगिता में सपना प्रथम, तनु मौर्य द्वितीय तथा श्रेया पांडे ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*