जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार कार का टायर फटा, बाल-बाल बचे कार सवार

इनोवा कार में सवार होकर एक परिवार कोलकाता से सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। इसमें ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे।
 

कोलकाता से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी गाड़ी

जिला मुख्यालय पर एसपी आवास के सामने हुआ एक्सीडेंट

देखिए हादसे की तस्वीरें

चंदौली जिले के नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब कार का टायर अचानक से फट गया। साथ ही उसमें 7 लोगों को हल्की चोटें आयीं हैं। जिसका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया जा रहा है।

Innova Car Accident

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप नेशनल हाइवे पर  कोलकाता से संदीप मिश्रा का परिवार अपने घर सुल्तानपुर जा रहा था की इस दौरान गाड़ी की तेज रफ्तार थी उसी दौरान टायर फटने के कारण  असंतुलित होकर बीच में लगे डिवाइडर से टकराते हुए उसे पर चढ़कर पलट गई।
 दुर्घटना में सवार बच्चों सहित कुल सात लोग घायल हो गए। संदीप मिश्रा तथा चालक की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।तत्काल सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस तथा नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई और किसी तरह सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।दो लोगो को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया बाकी सभी लोगों को सामान्य चोट लगने पर मलहम पट्टी करने के बाद छुट्टी कर दिया गया।

Innova Car Accident

मौके से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इनोवा कार में सवार होकर एक परिवार कोलकाता से सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। इसमें ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी चंदौली जिले के ओवर ब्रिज से आगे की ओर बढ़ी तभी अचानक जोरदार तरीके से टायर फटने की आवाज आई और गाड़ी डिसबैलेंस होकर सड़क के किनारे बने डिवाइडर में टकरा गई और बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

Innova Car Accident

Innova Car Accident

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से गाड़ी डिवाइडर के पत्थर पर चढ़ गयी है। इस घटना में कार में सवार सात लोग घायल हुए हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है। वही मौके पर पुलिस और अन्य लोग पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। 

Innova Car Accident

Innova Car Accident

पुलिस ने गाड़ी को किनारे करके घायल लोगों को सुरक्षित उनके घर तक भिजवाने की तैयारी में जुटी है। यह हादसा चंदौली जिले में सदर कोतवाली और पुलिस अधीक्षक आवास के सामने हुआ है। तो थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों ने कहा कि जिस समय टायर फटा उस समय इसके आगे पीछे कोई बड़ी गाड़ी या ट्रक नहीं थी, नहीं तो और भयंकर दुर्घटना हो सकती थी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*