जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में 2003 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, संस्कृत बोर्ड में भी 68 रहे अनुपस्थित

हाईस्कूल के लिए अंग्रेजी विषय में कुल  26048 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 2445 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
 

चंदौली में चल रही है यूपी बोर्ड की परीक्षा

उत्तर प्रदेश संस्कृत परिषद की परीक्षा भी जारी

नकल न होने से छात्र-छात्राएं छोड़ रहे हैं परीक्षा

चंदौली जिले में शुक्रवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा के साथ साथ उत्तर प्रदेश संस्कृत परिषद की परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। बताया जा रहा है कि  हाईस्कूल की प्रथम पाली में अंग्रेजी के पेपर के दौरान 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं इंटर की परीक्षा में कृषि वनस्पति की परीक्षा में एक तथा कृषि अर्थशास्त्र में एक छात्र अनुपस्थित पाया गया। इसके साथ ही साथ  उत्तर प्रदेश संस्कृत परिषद की परीक्षा में प्रथम पाली में 62 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा  6 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कि शुक्रवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी, जिसमें हाईस्कूल के लिए अंग्रेजी विषय में कुल  26048 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 2445 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं इंटर में प्रथम पाली में ही कृषि वनस्पति की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 33 थी, जिसमें 32 उपस्थित रहे और एक अनुपस्थित पाया गया। इसके साथ ही साथ कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा में 21 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 20 उपस्थित रहे और एक अनुपस्थित पाया गया।  इसके अलावा इंटर के लिए कंप्यूटर की परीक्षा में 93 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 93 छात्र उपस्थिति भी रहे।

साथ ही उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में कुल 172 परीक्षार्थियों में से 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष की  समाजशास्त्र की परीक्षा में 113 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 94 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 19 अनुपस्थित पाए गए। वहीं गृह विज्ञान की परीक्षा में 36 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 32 छात्राएं उपस्थित रहीं और 4 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, जबकि 77 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार की परीक्षा खत्म हुयी। कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। जिले में दोनों बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub