सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान में मनाया गया शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस
शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस चन्दौली में संपन्न
अरविन्द वाटिका में हुआ कार्यक्रम
अर्जुन प्रसाद आर्य रहें मुख्य अतिथि
चंदौली जिले में भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस कार्यक्रम चंदौली में एक निजी लान में मनाया गया। इस दौरान लोगों ने उनके आंदोलन को याद किया और उससे आगे की पीढ़ी को होने वाले लाभ के बारे में बताया।
बताते चले कि 5 सितंबर दिन मंगलवार को अरविन्द वाटिका चन्दौली में शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित करके उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया और वहां पर उपस्थित वक्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद के द्वारा किए गए कार्यों और उनके बताए मार्गों का अनुसरण करते हुए वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।
अपने संबोधन में लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर सुधाकर कुशवाहा ने कहा कि लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही कहा कि जगदेव प्रसाद ने ठीक कहा था, कि जो लड़ाई मैं शुरू कर रहा हूं, वह अगले सौ साल तक चलेगी। पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल में रहेगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी। वे कहते हैं कि जगदेव प्रसाद को गोली मारी गई थी। वे पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे थे। उनका नारा था सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है। उनके इस सपने को साकार करना ही हम लोगों का मकसद है।
सर्व प्रथम ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यकम आयोजित किया गया। फिर प्रोजेक्टर द्वारा बाबू जगदेव प्रसाद जी की बायोग्राफी दिखाई गईं । इसके बाद वक्ताओं का कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम मिशन गायक कलाकार पप्पू राजा एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन प्रसाद आर्य पूर्व प्रवक्ता (एस.आई.सी.) प्रदेश अध्यक्ष लॉर्ड बुद्धा डॉ. अंबेडकर सेवा समिति, विशिष्ट अतिथि में मा. परवेज अहमद जोखू पूर्व सदस्य राज्य हज कमेटी (उत्तर प्रदेश), अध्यक्षता मा. जवाहरलाल मौर्य प्रदेश संयोजक सम्राट अशोक क्लब,आयोजक में समस्त सम्राट अशोक क्लब,अरविंद मौर्य, डॉ सुनील मौर्य,संतोष मौर्य, सुधाकर कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य गणेश प्रसाद, डॉक्टर फूलचंद राम, साहब सिंह मौर्य, दिनेश मौर्य, पिंटू मौर्य, बृजेश कुशवाहा, भोलानाथ विश्वकर्मा, राम धवल पासवान, रामनिवास खरवार अवधेश मौर्य, जलालुद्दीन अंसारी,राम ललित मौर्य सहित चंदौली के लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*