जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सम्राट अशोक क्लब के द्वारा चंदौली में मनाएगा शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस

स्व. शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस के आयोजन में कई कार्यक्रम होंगे।  ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद 10:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रोजेक्टर द्वारा बाबू जगदेव प्रसाद जी की बायोग्राफी दिखायी जाएगी।
 

शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मानने की तैयारी

 अरविन्द वाटिका में होगा कार्यक्रम

 अर्जुन प्रसाद आर्य होंगे मुख्य अतिथि 

चंदौली जिले में भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस कार्यक्रम चंदौली में एक निजी लान में मानने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए आयोजकों के द्वारा दिनांक 05 सितंबर का दिन तय किया गया है।  मंगलवार के दिन जीटी रोड के किनारे स्थित अरविन्द वाटिका लॉन में आयोजन किया जाएगा।

स्व. शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस के आयोजन में कई कार्यक्रम होंगे।  ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद 10:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रोजेक्टर द्वारा बाबू जगदेव प्रसाद जी की बायोग्राफी दिखायी जाएगी। फिर 11:30 बजे से 3:30 बजे तक वक्ताओं के द्वारा विचार व्यक्त करने का  कार्यक्रम है। 

इसके साथ-साथ मौके पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम मिशन गायक कलाकार पप्पू राजा एवं उनकी टीम  के द्वारा पेश किया जाएगा। अंत में 3:30 से 4:30 बजे तक अल्पाहार के साथ लोगों को विदा किया जाएगा। 

मुख्य अतिथि के रूप में मा. अर्जुन प्रसाद आर्य पूर्व प्रवक्ता (एस.आई.सी.) प्रदेश अध्यक्ष लॉर्ड बुद्धा डॉ. अंबेडकर सेवा समिति, विशिष्ट अतिथि में मा. परवेज अहमद जोखू पूर्व सदस्य राज्य हज कमेटी (उत्तर प्रदेश), अध्यक्षता मा. जवाहरलाल मौर्य प्रदेश संयोजक सम्राट अशोक क्लब,आयोजक में समस्त सम्राट अशोक क्लब चंदौली के द्वारा की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*