दो मई को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में तीसरे चरण में सोमवार को मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई। ऐसे में निर्वाचन विभाग मतगणना की तैयारी में जुट गया है। मतगणना कार्य में बैंककर्मियों को लगाया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन दफ्तर ने बैंकों से कर्मियों की डिटेल मांगी है। नियुक्ति के बाद कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। ताकि मगतणना की प्रक्रिया से सही ढंग से वाकिफ हो सकें।
मतगणना के लिए ब्लाकों में केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए इंटर कालेज और महाविद्यालयों को अधिग्रहित किया गया है। यहीं मतपेटी जमा कराने के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाए गए हैं। इसकी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी। निर्वाचन विभाग मतगणना के लिए जल्द ही खाका तैयार करेगा। इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर टेबल लगाए जा सकते हैं। फिलहाल निर्वाचन विभाग मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति की तैयारी में जुटा है। मतगणना में विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही बैंककर्मियों को भी लगाया जाएगा।
दरअसल बैंककर्मियों को गिनती का बेहतर अनुभव होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि मतों की गिनती में भी कारगर साबित होंगे। स्ट्रांग रूम में मतपेटी को रखने के लिए नंबरिग की गई है। इसके अनुसार ही बैलेट पेपर रखे जाएंगे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नंबर के अनुसार बैलेट पेपर निकालकर टेबल पर ले आएंगे। यहां बैलेट पेपर की पदवार छंटनी करने के बाद बंडल बनाया जाएगा। इसके बाद मतगणना का क्रम शुरू होगा। दो मई की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती का क्रम शुरू होगा, जो कार्य समाप्ति तक जारी रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*