जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राइवेट हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन देने की रणनीति, डिप्टी CMO ने की प्राइवेटअस्पताल संचालकों से मंत्रणा

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट डॉक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बैठक कर रणनीति बनाई गई। 
 

मेडिकल कॉलेज निजी अस्पतालों को बेचेगा ऑक्सीजन

जिला अस्पताल में बने प्लांट का किया जाएगा अधिकतम उपयोग

अस्पताल संचालकों के साथ मीटिंग करके बनाई गई रणनीति

 

चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज द्वारा अब ऑक्सीजन प्लांट को बेहतर तरीके से संचालित कर  उत्पादित होने वाले ऑक्सीजन को प्राइवेट हॉस्पिटलों को देने के साथ-साथ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट डॉक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बैठक कर रणनीति बनाई गई। 

बता दें कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में प्राइवेट डॉक्टर के साथ सीएमओ के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने बैठक कर ऑक्सीजन व्यवस्था को बेहतर तरीके से जिले में संचालित करने के लिए मंत्रणा की गई और किस तरह प्राइवेट हॉस्पिटलों को बेहतर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए भी प्राइवेट हॉस्पिटलों के डॉक्टर से सलाह माशविरा  करने के बाद उस का क्रियान्वयन करने के लिए विचार विमर्श किया गया । 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय ने बताया कि यदि प्राइवेट हॉस्पिटलों को गुणवत्तापूर्ण ऑक्सीजन मिले तो मरीजों को लाभ मिलने के साथ-साथ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर हो जाएगी। जिसको लेकर आज डॉक्टर के साथ बैठक करने के साथ-साथ आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज के माध्यम से उत्पादित होने वाले ऑक्सीजन को प्राइवेट हॉस्पिटल में देने के लिए  रणनीति बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्राइवेट हॉस्पिटलों का सहयोग व उनके सुझाव उपयोगी रहेंगे।

 वही इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के  प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि अब ऑक्सीजन प्लांट को बेहतरीन तरीके से क्रिया नमन करने के साथ- साथ बेहतर व्यवस्था जनपद के मरीजों को देने के लिए मेडिकल कॉलेज के माध्यम से अब प्राइवेट हॉस्पिटलों को गुणवत्तापूर्ण ऑक्सीजन प्रोवाइड करने की भी व्यवस्था रणनीति बनाई जा रही है । जिसमें प्राइवेट हॉस्पिटलों का सहयोग अपेक्षित है । वहीं मौजूद डॉक्टरों द्वारा अपने सुझाव देने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर देने की बात कही गई।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजय तथा प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर शैलेश, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर दिनेश सिंह सहित अन्य डॉक्टर बैठक में मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub