डॉक्टारों व कर्मचारियों ने जलाया सरकारी आदेश, मांग को लेकर किया विरोध
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर आज संयुक्त जिला चिकित्सालय में समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रोत्साहन राशि न दिए जाने की मांग को लेकर शासना आदेश की प्रतियां जलाकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि संयुक्त जिला चिकित्सालय चंदौली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा कर्मचारियों एवं राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेजों विशिष्ठ संस्थानों के कार्यरथ समस्त कर्मियों को प्रोत्साहन राशि न दिए जाने के कारण आज संयुक्त जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध करते हुए शासना आदेश की प्रति जलाकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया ।
इसके साथ ही समस्त कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आगे के कार्यक्रमों की सरकार द्वारा मांग न माने जाने पर विरोध जारी रहेगा।
।इस अवसर पर फार्मासिस्ट, जेंडर स्टाफ, नर्स, विमला देवी, कविता देवी, एलटी मन्ना प्रसाद, एक्सरे टेक्नीशियन नवनीत शर्मा, ओप्पो आयुर्वेद फार्मासिस्ट राजाराम विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*