जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साहू समाज का मिलन समारोह, हिन्दू नव वर्ष की आपस में दी गयी बधाई

चंदौली नगर में नवरात्र पूजन और हिन्दू नव वर्ष को ध्यान में रखते हुये साहू समाज की एक छोटी सी मिलन की गई ।
 
हिन्दू नव वर्ष को ध्यान में रखते हुये साहू समाज की बैठक 

चंदौली नगर में नवरात्र पूजन और हिन्दू नव वर्ष को ध्यान में रखते हुये साहू समाज की एक छोटी सी मिलन की गई । महज 70-80 लोगों के बीच संपन्न हुई । यह बैठक इसलिए की यह चंदौली नगर के एक दिशा (उत्तर क्षेत्र ) के लोगों ने आपस में किया ।
 
योजना के अनुरूप देखा जाए तो नगर के अभी पूर्व, पश्चिम, दक्षिण के क्षेत्र में अनन्य साहू समाज के लोग है जिनमें आपसी बैठक करना बाकी है ।

जानकारी के अनुसार बाकी बचे तीन क्षेत्र में अन्य कुछ मुख्य लोगों की ओर से अभी कई बैठक क्रियांवयन किया जाऐगा । बातचीत के दौरान यह पता चला की नगर में साहू समाज की संख्या बहुत अधिक है और सभी लोगों को अचानक एक बार में एक जगह एक मंच पे एकत्रीत नही किया जा सकता । इसलिए बाकी तीन दिशा में और बैठक हो जाने के उपरांत ही नगर के सभी साहू समाज एक जगह एक मंच पे आकर अपने सभा को सम्बोधित करेंगे ।

आपस में हिन्दू नव वर्ष की बधाई देते हुये स्वजातीय भाईचारा बढ़ाए रखना और संगठित होकर एक दूसरे में पहचान कायम रखना जैसे कई विषयों को लेकर यह  बैठक की गई ।

इतिहास को लेकर कई बातें हुई जिसमे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के महत्वपूर्ण योगदान और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उभरते नये भारत  को दृष्टिगत् किया गया ।
 
दानवीर महाराजा भामाशाह को लेकर बातें बताई गई की उस जमाने में भामाशाह जी ने  2 करोड़ सोने के सिक्के और 25 करोड़ चांदी के सिक्के महाराणा प्रताप को मुगल शासक से मातृभूमि की रक्षा करने हेतु दिया ।

 

देश के इतिहास को खंगाला जाए तो साहू समाज में समुन्द्र्गुप्त , चंद्रगुप्त ही नहीं ऐसे कई महाराजा इस समाज ने देश को दिया, वैसे ही प्रधानमंत्री से लेकर कई मुख्यमंत्री साहू समाज से देश सेवा के लिए समाज में पदभार को संभाल कर नई गति दी ।


 
मुख्य बातें की लेकर गर्वित साहू समाज की बैठक प्रदीप कुमार गुप्ता सकलडीहा रोड (शीतल मोबाइल ) के आवास पे धन जी गुप्ता के नेतृत्व में रख्खा गया था जिसमे संचालन कर्ता के रूप में जितेंद्र गुप्ता और सत्येंद्र जी सम्ल्लित थे । जिसमें साहू समाज जिंदाबाद का जय जयकारा  लगाते हुए अपने शब्दों को विराम दिया ।

 

इस दौरान उपस्थित कई लोगों में मुख्य रूप से विशिष्ट मोती लाल गुप्ता , अशोक साह , रामनगीना जी , जयप्रकाश गुप्ता,  ओमप्रकाश गुप्ता,  दुलारे साह , मुन्नू साह , शिवपूजन जी , भोले गुप्ता, अशोक गुप्ता, बनारसी गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता, आदि लोग के साथ नवयुवक चेहरे में रंजीत गुप्ता , प्रदीप कुमार गुप्ता,संतोष गुप्ता , पिन्कु जी , जुगनू जी ,  देवव्रत गुप्ता, सुनील गुप्ता, राहुल गुप्ता, दिलीप गुप्ता , विक्की गुप्ता , बृजवासी जी , वीरेंद्र जी , संदीप , सुनील ,राजेश , दिनेश गुप्ता , आदि लोग मौजूद थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*