1 अक्टूबर से चलेगा अभियान, संचारी, संचारी रोगों के लिए चलेगा अभियान
CDO ने अफसरों के साथ की मीटिंग
कुछ की जा रही इस तरह की तैयारी
अफसरों को दिए जा रहे ऐसे निर्देश
संचारी रोग नियत्रंण व दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2023 मे प्रस्तावित है। उसकी द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 29 सितम्बर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया की 1 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले इस अभियान में सम्मिलित सभी विभागों को तालमेल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए तथा इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने पर जोर दिया गया। इस हेतु समस्त ब्लाकों पर सम्बन्धित सभी विभागो के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाये गये है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय ने समस्त विभागों के कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु आग्रह किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की जनपद मे कुल 1901 कार्यरत आशाओ द्वारा आगॅनवाडी कार्यकत्री को सम्मिलित करते हुए दो सदस्सीय टीम वार माइक्रोप्लाान के अनुसार घर-घर जाकर लोगो को संचारी रोग से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे।
बुखार रोगियों , क्षय रोगियों, कुष्ठ रोगी, कुपोषित बच्चों, फाइलेरिया तथा कालाजार का चिन्हीकरण करते हुए लाइन लिस्ट तैयार करेगे साथ ही दिमागी बुखार एवं आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
चिकित्सा विभाग अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु राज्य, जनपद, ब्लाक तथा पंचायत व ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु नोडल विभाग का कार्य करेगा। ए0एन0एम0एवं आशा टीकाकरण, डायरिया से बचाव के लिए जिंक टैबलेट, ओ0आर0एस0 पैकेट, पानी के विसंक्रमण के लिए क्लोरिन टैबलेट भ्रमण के दौरान साथ रखेगी व वितरण करेगी। मच्छरों के प्रजनन श्रोतों को नष्ट करायेगी। प्रचार प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर का गांवो में प्रयोग करेगी।
इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, एवं समस्त मलेरिया स्टाफ उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*