भूजल बचाने के लिए अधिकारियों के साथ सीडीओ की बैठक, जानिए क्या है शासन के निर्देश
डा0 पशुराम सिंह वृक्ष बन्धु द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया उनके द्वारा पेड लगाने के उपरान्त पेड बचाने की बात कही गयी।
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भू-जल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त विभागाध्यक्षो को अपने सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनो पर अनिवार्य रूप से रूफ टाफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित कराने एवं जल संचन के अन्तर्गत कार्य कराने हेतु निर्देश दिये। साथ ही अपने स्तर से जनसम्पर्क के दौरान इस कार्यशाला में बतायें गये बिन्दुओं का पालन करते हुए जनता को भूजल का विवेक पूर्वक उपयोग करने के लिये प्रेरित करे जिससे गिरते हुए भूगर्भ जल को सरंक्षित रखा जा सकें। भूजल सप्ताह अभियान 16 से 22 जुलाई, 2023 तक संचालित किया जा रहा है।
सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा शासन के निर्देश के अनुसार वर्ष 2023 के मुख्य विचार बिन्दु... यह संकल्प निभाना है- हर एक बूंद बचाना है.....से अवगत कराया गया। तद्पश्चात भूगर्भ जल के अवर अभियन्ता श्री हौशला प्रसाद बिन्द द्वारा जनपद चन्दौली के भूर्गभ जल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया कि जनपद के सभी विकास खण्ड सुरक्षित जोन में है फिर भी और कार्य करने की आवश्यकता है।
डा0 पशुराम सिंह वृक्ष बन्धु द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया उनके द्वारा पेड लगाने के उपरान्त पेड बचाने की बात कही गयी।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण चंदौली, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, वृक्ष बन्धु एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*