जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अण्डर ट्रॉयल रिव्यू कमेटी की मीटिंग, जानिए कैदियों के बारे में क्या हुआ फैसला

आगामी बैठक में जिला कारागार तथा केन्द्रीय कारागार वाराणसी से विचाराधीन बंदियों के जमानत सम्बन्धी पूर्ण सूचना हेतु प्रारूप तैयार किया जाय
 

सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में मीटिंग

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का आदेश

प्रत्येक माह के 20 तारीख को होगी नियमित रूप से बैठक

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में अण्डर ट्रॉयल रिव्यू कमेटी (यूटीआरसी) की अधिकार प्राप्त समिति की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक माह के 20 तारीख को नियमित रूप से बैठक कराये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि सिद्वदोष तथा विचाराधीन बन्दियों के जमानत प्रकरण में रिपोर्ट समय से माननीय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के स्तर से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को प्रेषित हो सकें।

Meeting

जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी बैठक में जिला कारागार तथा केन्द्रीय कारागार वाराणसी से विचाराधीन बंदियों के जमानत सम्बन्धी पूर्ण सूचना हेतु प्रारूप तैयार किया जाय तथा निर्धारित प्रारूप पर सूचना समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाय। सी० एन०ए० एकाउण्ट खुलवाकर उसकी मैपिंग यथाशीघ्र करा ली जाय।

Meeting

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बन्दियो के प्रार्थना पत्र नियमित रूप से प्राप्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार समस्त संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए बैठक आयोजित कराया जायेगा ।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि आवश्यकतानुसार रेवेन्यू तथा सिविल सोसाईटी से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सहयोग प्राप्त किया जायेगा।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, डिप्टी जेलर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Meeting

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*