एलबीएस इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुई मेंहदी और कला प्रतियोगिता, मिला विजेताओं को पुरस्कार
चन्दौली वार्ड नंबर पांच लोकमान्य तिलक नगर भैरव नाथ कालोनी स्थित एलबीएस इंटरनेशनल स्कूल चन्दौली में मेंहदी व कला प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कला के प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
सावन की बहार आते ही महिलाओं में खासकर मेहंदी लगाने की एक पुरानी परंपरा है और इसे सभ्यता संस्कृति के साथ जोड़कर भी देखा जाता है। साथ ही हरे रंग से भी सावन का गहरा नाता है। सावन मास में हर ओर हरियाली होती है। यही कारण है कि महिलाएं खासतौर से हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं। वहीं बच्चियों में भी सावन को लेकर उत्साह चरम पर है।
चन्दौली स्थित एलबीएस स्कूल में सावन महोत्सव के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइनर मेहंदी लगायी। प्रतियोगिता में तकरीबन 30 छात्रा शामिल हुईं। छात्राओं ने इसे रोमांचकारी अनुभव बताया तो वहीं स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्राओं की रचनात्मक क्षमता का विकास एवं संवर्धन होता है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान लाने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा इस प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं खुशी से फूले नहीं समाए. वहीं कला प्रतियोगिता मे भी छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से सभी लोगों का ध्यान आकृष्ट कर लिया। छोटे छोटे बच्चों ने कला के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तक को प्रदर्शित कर दिया। मानो वह कोई जीवंत रूप हो प्रधानाचार्या ने बच्चों के रूचि व लगन को देखकर काफी सराहना की। साथ ही कहा कि प्रतियोगिताओं से टीम वर्क की भावना पैदा होती है।
इस मौके पर अंश पाण्डेय,संस्कार सिंह,सत्यम सिंह,अर्पित गुप्ता,सानिया अग्रहरी,शहा अग्रहरी,प्रिंस,राधा, आस्था,आदर्श,सिमरन, अंशिका, गोलू,शिवम,अभ्या,वर्षा,अमृता हिमांशु,शुभम यादव,साक्षी गुप्ता,रुचि सिंह,रुधि,प्रदीप,अंश,संस्कार, इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सहयोगी अध्यापक सन्तोष कुमार, राजेश तिवारी, राजकुमार, छोटी सिंह, ज्योति तिवारी, अंकिता मिश्रा रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*