ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, DRM को सौपा ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चंदौली मझवार स्टेशन पर ट्रेनों के नियमित परिचालन तथा ठहराव के मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । अपनी मांगो को लेकर DRM डीडीयू नगर को ज्ञापन भी सौपा गया ।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार स्टेशन पर लॉक डाउन के पूर्व ट्रेनों के ठहराव हो रहे थे लेकिन अब ट्रेनों के ठहराव एवं परिचालन नियमित रूप से न किए जाने के कारण लोगों को जाने आने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे जिले के नागरिकों द्वारा इसकी मांग को लेकर चंदौली मझवार स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया और मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू नगर के नाम ज्ञापन देकर गाड़ियों के ठहराव की मांग की गई।
इस मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा ज्ञापन लेकर इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*