बरहनी ब्लॉक में कल से शुरू होगा मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिला जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे के निर्देशानुसार जिले के गांव में मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान की शुरुआत आज से की गई जिसके लिए बरहनी ब्लॉक में इस प्रकार से रोस्टर के माध्यम से गांव को स्वच्छ करने का कार्य शुरू किया गया।
बताते चले कि पंचायत राज अधिकारी द्वारा विकास खण्ड-बरहनी के समस्त सफाई कर्मचारी को निर्देशित किया जाता है कि आज दिनांक 09 जून 2021 से ” मेरा गाँव स्वच्छ गाँव ” अभियान की शुरुआत हो रही है जिसके क्रम में निम्नवत कार्य करना है*
1-प्रत्येक राजस्व ग्रामो में हर प्रकार का प्लास्टिक इकट्ठा करना*
जैसे – प्लास्टिक की हर प्रकार की थैली, प्लास्टिक की गिलास , प्लेट, थाली व अन्य
2- गलियों की साफ सफाई, व नालीयो की साफ सफाई
3- विद्यालय व पंचायत भवन , मन्दिर, मस्जिद व अन्य सार्वजनिक स्थानो की साफ सफाई करना
4-अपने राजस्व ग्राम को प्लास्टिक मुक्त बनाना है और प्लास्टिक इकट्ठा करके बोरे में भर कर पंचायत भवन पर रखना है
विकासखंड के समस्त ग्रा0वि0अ0/ग्रा0पं0अ0 को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 10-06-2021से 18-06-2021तक न्याय पंचायत वार रोस्टर लगा दिया गया है प्रति दिन की प्रगति रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा माँगी गयी है।
जिसमे शक्त निर्देश है कि प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए फोटो ग्रुप में अवश्य भेंजे आप के न्याय पंचायत के सेक्टर प्रभारी म औचक निरिक्षण करेंगे व आप के कार्यो की समीक्षा भी करेंगे
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*