जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मीटररीडरों की यह है मांग, नहीं माने जाने पर काम बंद करके करेंगे बड़ा आंदोलन

कमालपुर उपकेंद्र पर शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर बिजली मीटर रीडरों ने प्रदर्शन किया। मांग किया कि हम मीटर रीडरों का बकाया वेतन व सरकारी मजदूरी का वेतन दिया जाए।
 

 मांगों को लेकर बिजली मीटर रीडरों का प्रदर्शन 

मांगों पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी 

चंदौली जिले के कमालपुर उपकेंद्र पर शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर बिजली मीटर रीडरों ने प्रदर्शन किया। मांग किया कि हम मीटर रीडरों का बकाया वेतन व सरकारी मजदूरी का वेतन दिया जाए। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

मीटर रीडरों की मांग थी कि प्राइवेट कंपनी में हम मजदूर कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इससे मीटर रीडरों के सामने परिवार चलाने को परेशानी हो रही है। मीटर रीडर यशवंत कुमार ने कहा कि हम लोग पांच से छः साल से एनसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत 84 सौ रुपये महीने में कार्य कर रहे है। जिसका सरकार से अनुबंध अक्टूबर माह में समाप्त हो रहा है। 

इससे मीटर रीडरों का बकाया वेतन मिलना चाहिए, जबकि अब नवम्बर माह से इसटलिंग लिमिटेड कंपनी आ रही है, जो मीटर रीडरों को पहले से आधा महीने का वेतन देने की तैयारी कर रही है। वहीं नई कम्पनी मीटर रीडरों को स्वयं प्रिंटर, टैब व प्रोप केबल खरीदने को मजबूर कर रही है। इसे मीटर रीडर कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते है। इसके लिए संगठन हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। 

हम लोगों को पुराना बकाया वेतन व सरकारी मजदूरी का वेतन दिया जाए। प्रदर्शन करने वालों में राजेन्द्र बिंद, यशवंत कुमार, आलोक मिश्रा, गोविंद मौर्या, प्रेमचंद, चन्द्रकुमार, कमलेश कुमार, राहुल भारती, बृजेश दुबे, गोविंद, धीरेंद्र, अनिल, रामसेवक, दीप नारायण, संजय, योगेंद्र आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*