नौबतपुर बॉर्डर जाम में फंसे प्रवासी मजदूर हालत बेहाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के सैयदराजा के उत्तर प्रदेश बिहार सीमा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो स्थित नौबतपुर बार्डर पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है वैसे तो दोनों ही लेन जाम की झाम में फसी पड़ी है उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाले लेन में जहा मालवाहक वाहन तो फंसी ही है वही दूर दराज़ व अन्य प्रदेशों से जा रहे श्रमिक भी कई ट्रको व अन्य वाहनों में चिलचिलाती धूप में जाम की समस्याओं से दो चार हो रहे है इस समय मानो बेचारे श्रमिकों की तो किस्मत ही खराब है जहा कोरोना माहमारी ने लोगो को कई कोसो दूर पैदल चलने पर मजबूर कर दिया ।
वही जैसे तैसे कोई वाहन जैसे ट्रक पीकप आदि मिली वो भी चिलचिलाती धूप में घण्टो मुश्किल सफर के बाद एक बार फिर कोरोना की जलालत झेलने के बाद जाम की भी समस्याओं में डूब रहे है ।
वही जाम इतनी भीषण है कि एक साइकिल सवार भी भटक नही सकता जहा इतनी तेज धूप में प्रवासी श्रमिको को प्यास व भूख से बिलबिलाते देखा गया । वो तो राहत की बात यह है कि नगर के ज्यादातर लोग हाईवे पर राहत खाद्य सामग्री व पेय जल लोगो मे तकसीम करने से काफी राहत मिली है वही जाम की बात करे तो जहा पूरा देश कोरोना माहमारी से अभी छूटा भी नही की बिहार में बालू की सभी वाहन ओवरलोड होकर हाईवे पर फ़र्राटे भरना शुरू कर दी है जिससे पूरे हाईवे पर डेहरी से लेकर दुर्गावती तक सभी ओवरलोड वाहन पूरे हॉइवे पर जाम की समस्या को पैदा करने की मुख्य कारण माना जा रहा है वही नौबतपुर बार्डर पर जहा आर टी ओ व खनन विभाग के मौजूद होने से काफी ओवर लोड वाहने अभी यू पी में प्रवेश नही कर पा रही है वही जैसे ही रात्रि में समय देखकर दलालो के माध्यम से कुछ ओवरलोड वाहन भाग भी जा रहे है ।
इस कोरोना माहमारी में जहा केंद्र व प्रदेश सरकार धीरे धीरे अर्थ व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद सुदृण करने पर जोर दे रहे है वही मनाही के बावजूद वाहन स्वामी ओवरलोड वाहनो को भेजने से बाज नही आ रहे । जो नौबतपुर से बिहार तक जाम लगने का मुख्य कारण है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*